समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़़। विधानसभा क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के प्रति बच्चों के रूझान को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गांवों के ग्रामीणों द्वारा की गई मांग के आधार पर विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा विधानसभा क्षेत्र की 3 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) खोलने की स्वीकृति दिलवाई गई है। इससे इन क्षेत्रों के इच्छुक विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2023-24 से अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने पर विधायक महिया ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला का आभार व्यक्त किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक महिया ने बताया कि क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्राप्त करने के प्रति विद्यार्थियों का रूझान लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीणों की लगातार चल रही मांग के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोमासर, साधासर व बिग्गा में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की स्वीकृति शिक्षा विभाग द्वारा दिलवा दी गई है। महिया ने बताया कि राउप्रावि, मोमासर व राप्रावि बड़ा बास बिग्गा विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित किया गया है। वहीं, साधासर ग्राम पंचायत के राउप्रावि को समन्वय से मुक्त करते हुए अंग्रेजी माध्यम में संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। ये विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023-24 से संचालित किए जाएंगे। विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित करवाने पर मोमासर, बिग्गा व साधासर गांव के अभिभावकों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया है।