समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अंतर्राष्ट्रीय जवाहरलाल स्टेडियम दिल्ली में चल रही नेशनल प्रतियोगिता मैं पी.एल. चौधरी ने हाई जंप में ब्रोंज मेडल जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया। आज वापिस बीकानेर लोट रहे ब्रोंच मेडलिस्ट खिलाड़ी पी. एल. चौधरी का सूङसर रेलवे स्टेशन पर माला पहनाकर डी. जे. की धुंन पर धूम धाम से स्वागत किया गया। जिसमें राजकीय डूंगर महाविद्यालय के छात्र नेता मनीष सारण के नैतॄत्व में रमेश कुमार, विकास भादु, आकाश भादु, अमित कुमार, तुलसी राम, दीपक सोनी, पप्पूराम गोदारा, धनराज दर्जी, अशोक सारण, जतिन मोदी और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
