समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के कृषि उपज मंडी में आज गुरुवार को HDFC बैंक के द्वारा लोन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें HDFC बैंक की विभिन्न लोन पर योजनाओं व बैंक के सेविंग तथा करंट अकाउंट के बारे में व्यापारियों को बताया गया। इस दौरान तुरंत कई व्यापारियों को लोन भी सेंक्शन किया गया। लोन मेले के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया। इस मौके पर HDFC बैंक के शाखा प्रबंधक जितेंद्र शर्मा, बिजनेस लोन हेड शिवम मेहरा, योगेश आसोपा, हेमंत माली, अशोक भोजक, प्रशांत कुमार नैण प्रेम शर्मा आदि मौजूद रहे।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…