पालिका के शाखा कमरों में ताले, नहीं हो रहा काम, आमजन परेशान
समाचार-गढ़, 31 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका आये दिन किसी ना किसी कारण चर्चाओं में बना रहता है। आज नगरपालिका के अध्यक्ष, ईओ, कर्मचारियों के कमरों में ताला लगा हुआ है। इसको लेकर कॉमरेड हरिप्रसाद सिखवाल व पार्षद जगदीश प्रसाद गुर्जर सहित अन्यों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन बताया गया है कि आज पालिका के कमरों में ताला लगा हुआ है। यहां अपने जरूरी काम के लिए आने वाले आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज 31 सितम्बर 2023 को राजकीय कार्य दिवस है। लेकिन पालिका में अधिकारी, कर्मचारी व पालिकाध्यक्ष मौजूद नहीं है। ये समस्या अक्सर देखने को मिलती है। सिखवाल ने बताया कि स्थापना शाखा को छोड़कर बाकी सभी शाखाओं के ताले लगे हुए है। आमजन इधर-उधर भटक रहे है। सिखवाल ने पालिका का औचक निरीक्षण करने की मांग की है।











