समाचार-गढ़, 4 अक्टूबर 2023, श्रीडूंगरगढ। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की ओर से घोषित पुरस्कारों में विशिष्ट साहित्यकार सम्मान यहां के वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षि व सत्यदीप को प्रदान किया जाएगा। आगामी 5 अक्टूबर को चूरू में होने वाले समारोह में राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति के अध्यक्ष श्याम महर्षि एंव इसी संस्था के पदाधिकारी सत्यदीप को पुरस्कार स्वरूप 51-51 हजार रुपये की राशि, शॉल व प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के प्रथम तल पर बनेंगे छ: कमरे, छात्रों को मिलेंगी उच्च शिक्षा
प्रबंध समिति ने किया शिला पूजन.. समाचार गढ़, 21 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय में शनिवार को प्रथम तल पर बनने वाले छ: कक्षा कक्षों का शिला पूजन प्रबंध…