समाचार-गढ़, 4 अक्टूबर 2023। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के जन्मदिवस पर विवेकानन्द संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर-चिकित्सा परामर्श जांच शिविर का आयोजन होटल डेजर्ट डिस्टेनी रिसोर्ट में किया गया जिसमें कार्यक्रम के संयोजक श्रीडूंगरगढ़ के युवा नेता डॉ.दिलीप सिंह राजपुरोहित धीरदेसर ने बताया 9 वर्षो से प्रतिवर्ष केंद्रीय मंत्री की दीर्घायू के लिए सेवार्थ कार्य किया जाता है और आज का दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।और आज रक्तदान शिविर में लगभग 200 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को घेवर का केक कटवाकर और 31 किलो फूल माला ओर साफा द्वारा स्वागत करके जन्मदिवस मनाया एंव रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एंव गिफ्ट देकर सम्मानित किया।उसके पश्चात अपना घर आश्रम में प्रभुओं को आवश्यक सामान बैडशीट आदि वितरण की गयी।कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव एंव पूर्व लूणी विधायक जोगाराम पटेल,पूर्व जिला प्रमुख पुनाराम चौधरी,लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व महापौर जोधपुर घनश्याल औझा, जिला उपाध्यक्ष शिव सोनी आदि जनप्रतिनिधि उपस्तिथ रहें एंव कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह निम्बाडा, गोपाल सोलंकी,डॉ.लक्ष्मण सिंह सिलोर,रामकिशोर प्रजापत,मनीष प्रजापत, रामनिवास,डॉ. करण सिंह रास,सूर्यवीर सिंह,महेंद्र सिंह,आशीष पुरोहित आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

