
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। महेश नवमी के उपलक्ष्य में महेश नवमी मोहत्सव 2022 माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में माहेश्वरी भवन कालू बास से शोभा यात्रा रानी बाजार माहेश्वरी सेवा सदन आडसर बास शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए महेश भवन बिग्गा बास में सम्पन हुई। जिसमें समाज की मातृ शक्ति, युवा व बुजर्ग बच्चे शामिल हुए । शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया और समाज के बन्दुओं द्वारा जगह जगह आइसक्रीम, शीतल पेय दिया गया। युवा संगठन के अध्यक्ष गया प्रसाद लखोटिया ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा संगठन पूरी टीम की भगीदारी रही । शोभा यात्रा में ओमप्रकाश राठी, कन्हैयालाल सोमाणी, श्रीभगवान चांडक, नारायण कलानी, राधेश्याम तापड़िया, महावीर राठी, गोपाल तापड़िया, श्रीनिवास सोमानी, मांगीलाल बिहानी, रामचन्द्र राठी, सुरेश सोमाणी, मनोज डागा, युवा संगठन से कोषाध्यक्ष भेरुदान मोहता, उपाध्यक्ष जगदीश राठी मुकेश डागा, संगठन मंत्री अंकित पेड़ीवाल, सह मंत्री साहिल बिहानी, श्याम सुंदर मूंधड़ा, प्रचार मंत्री बजरंग मूंधड़ा, खेल मंत्री राधेश्याम सोमाणी, शिक्षा मंत्री जयकिशन बाहेती, युवा संगठन कार्यकारणी से महेन्द्र लखोटिया, जगदीश मूंधड़ा, अमित राठी, नवीन झंवर, हनुमान बिहानी, नारायण बंग, श्याम सुंदर भूतड़ा, महिला समिति से शान्ति देवी लखोटिया, किरण देवी सोमाणी, भारती डागा, ललिता सोमाणी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। कार्यकारणी ने आयोजन को शानदार तरीके से सफल बनाया।










