समाचार गढ़, 7 नवम्बर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए हाइवे पर एक लंबी दूरी की स्लीपर बस में डोडा बरामद किया और एक आरोपी को हिरासत में लिया। सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भोपाल से बीकानेर जा रही बस को रोक लिया। बस की तलाशी के दौरान 25 वर्षीय सुधीर विश्नोई पुत्र भूपसिंह, निवासी 11 बीडी, खाजूवाला, को पकड़ा गया, जिसके पास से 443 ग्राम डोडा बरामद हुआ।
इस अभियान में एसआई धर्मपाल, हेड कांस्टेबल हरिराम, कांस्टेबल अनिल मील और अनिल दायमा, महिला कांस्टेबल उजाला और राकेश ड्राइवर शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार करेंगे।