समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। लखासर हल्के के गांवों को श्रीडूंगरगढ़ तहसील में ही रखने को लेकर लखासर में धरन 31वें दिन भी जारी है और अब इसका सब ओर से आश्वासन के अलावा समाधान नहीं निकला है। आज संयुक्त संघर्ष समिति की तरफ से प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, गोवर्धन खिलैरी, मांगीलाल गोदारा, खिंयाराम गोदारा, व नानूराम नैण ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मुलाकात की और समस्या की पूरी बात से जिला कलक्टर को अवगत करवाया। कलक्टर कलाल ने आश्वासन दिया कोई भी काम जन भावना के खिलाफ नहीं होगा। जिसको भी वास्तव मे समस्या है उनको श्रीडूंगरगढ मे रख दिया जायेगा। बाकी उपतहसील सूडसर मे रह जायेंगे। प्रधान प्रतिनधि केशराराम ने जनताहित की बात कही। सभी ग्राम पंचायतों की राय से काम होने की बात कही। केशराराम ने कहा कि इस पर कलक्टर ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि उचित निर्णय हो और हमने कलक्टर को रविवार तक का समय दिया है अगर रविवार तक कोई सकरात्मक कदम नहीं उठाया गया तो महापङाव डाला जायेगा।
विहिप ने अध्यक्ष गुंसाई को सौंपा ज्ञापन, क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी माता दिवस’ के रूप में मनाएं
समाचार गढ़, 21 दिसंबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को सांय 6 बजे निजी स्कूलों के अध्यक्ष मनोज गुसाई को 25 दिसंबर को क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी…