समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मानदेय सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर राजस्थान आशा सहयोगिंनी यूनियन द्वारा विधायक गिरधारीलाल महिया को ज्ञापन सौंपा गया। आशा सहयोगिनियों ने 4 माह से मानदेय नहीं मिलने, लैपटॉप व मोबाइल के बिना कार्य नहीं होने आदि समस्याओ के बारे में अवगत करवाया और समस्याओं को विधानसभा में उठाने की मांग की। साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार की शिकायत भी की। आंगनबाड़ी सहयोगिनियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने व प्रतिमाह 18 हजार रुपये मानदेय की भी माँग की गई। इस दौरान यूनियन अध्यक्ष विमला सिद्ध, सचिव अन्नपूर्णा देवी, कर्मचारी नेता सोहन गोदारा, आशा देवी, जीवनी, संपत, अमीना बानो, उर्मिला, मोहनी, चंदा, सुशीला, संतोष, ममता, पुष्पा, रूखमणी, बाला आदि मौजूद रही।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…