पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश, विद्यार्थियों को वितरित किए पौधे
समाचार गढ़ 13 जुलाई 2025 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमादेसर, श्रीडूॅंगरगढ़ में शनिवार को विद्यालय के खेल मैदान में पौधे लगाए गये साथ ही सभी विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गये। प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मीकांत वर्मा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए पर्यावरण संरक्षण पर विचार व्यक्त किए। हिन्दी वरिष्ठ अध्यापक नन्दलाल शर्मा ने पौधे लगाने सम्बन्धी दिशा – निर्देश देकर नियमित देखभाल की बात कही। हिन्दी प्राध्यापक भगवती पारीक एवं मन्नी ने मौलिक गीत के माध्यम से वृक्ष का महत्व बताया। सभी शिक्षक साथियों ने पौधे वितरण में सहयोग किया।












