समाचार गढ़, 22 जून राजस्थान। बारिश का दौर शुरू हो गया है। अब प्रदेश का मौसम सुहावना हो गया है। राजधानी जयपुर में बीते दो दिन से कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भी बारिश देखने को मिली। प्रदेश में अब तापमान नीचे आ गया है और लोगों को हीटवेव और गर्मी से राहत मिली है।
पिछले 24 घंटे में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश श्रीगंगानगर में 50.3 mm व पूर्वी राजस्थान के मालपुरा, टोंक में 42 mm बारिश दर्ज की गई है।
राजस्थान मौसम अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना प्रबल है। आज कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।