विधायक अनिल शर्मा पहुंचे श्रीडूंगरगढ़, पुरोहित परिवार ने किया स्वागत-सम्मान
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 3 नवम्बर 2025। सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा रविवार रात श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकार मनीष पांडिया के विवाह समारोह में शामिल होकर दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दीं।
मनीष पांडिया लंबे समय से सोशल मीडिया के माध्यम से सरदारशहर के जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को उठाकर आमजन की आवाज़ शासन-प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। उनके विवाह समारोह में बारात के साथ पहुंचे विधायक अनिल शर्मा के साथ कांग्रेस शहर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजवी, पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, किशोर भारद्वाज और विष्णु गौड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बजरंगलाल पुरोहित, ओमप्रकाश पुरोहित, प्रहलाद पुरोहित, संपतमल पुरोहित, प्रेमराज पुरोहित, राजकुमार पुरोहित और भाजपा शहर मंत्री महेंद्र पुरोहित ने साफा व माला पहनाकर अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह में सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपस्थित जनों ने दूल्हा-दुल्हन को मंगलमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।













