समाचार-गढ़, 23 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ विकास यात्रा शनिवार को ग्राम पंचायत दुसारणां पहुंची इस दौरान विधायक ने दुसारणां पण्डरिकजी में नवक्रमोन्नत राजकीय विद्यालय, राज्य सरकार से स्वीकृत दो नलकूपों, दुसारणां पीपासरिया जीएसएस के नए पावर ट्रांसफॉर्मर व विधायक निधि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण करने के अलावा 1 करोड़ 9 लाख की राशि से ऊपनी से दुसारणां सड़क के सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान दुसारणां पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसके बाद कोटासर गाँव में सरपंच प्रतिनिधि शेरसिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक ने कोटासर से दुसारणा की ओर 30 लाख की लागत से नवनिर्मित 1 किमी. डामर सड़क का लोकार्पण किया और कोटासर की श्मशान भूमि में 10 लाख की राशि से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया। विधायक ने कार्यक्रम में बताया कि कोटासर गांव के आमजन की मांग के मुताबिक़ उपस्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति दिलवाने के बाद इसके भवन निर्माण के लिए 42 लाख की राशि स्वीकृत करवा दी गई है और बहुत जल्द भवन निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।