समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। छात्र संगठन एसएफआई राज्य कमेटी के आह्वान पर कल रात रवाना हुए राज्यभर से छात्र आज जयपुर पहुंचे और विधानसभा का घेराव किया। विधानसभा की कार्यवाही के बीच माकपा विधायक गिरधारी महिया व बलवान पूनिया पहुँचे, विधायको ने छात्रों के बीच बोलते हुए कहा कि हम एसएफआई से तालीम लेकर आज विधानसभा में है और छात्रों की मांगों का विधानसभा में उठाने को कहा। बीकानेर से जयपुर पहुंचे जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी व अनिल बारूपाल ने राज्यभर के छात्रों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि छात्र पिछले तीन साल से सेना भर्ती मांग कर रहे है, राज्यभर के महाविद्यालयों में छात्रवास व भवन निर्माण, एनसीसी लागू करने, रिक्त पदों को भरने, प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए कठोर कानून बनाने, बेरोजगारों को बिना शर्त बेरोजगारी भत्ता देने की मांग कर रहे है। सरकार द्वारा इन मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर आज विधानसभा का घेराव किया है। इस दौरान पुलिस ने बेरिकेडिंग करके विधानसभा से पहले ही छात्रों को रोक लिया, भारी पुलिस जब्ता तैनात रहा।
श्रीडूंगरगढ़ से छात्र हुए शामिल
श्रीडूंगरगढ़ से छात्र शामिल हुए जिसमें ओमसिंह राजपूत, गोपी पूनिया, भौमिक आचार्य, नवरत्न कूकना, कैलाश मेघवाल, मघाराम मेघवाल, श्याम ओझा सहित कई छात्र शामिल हुए।
क्षेत्र के इस गांव में एक महीने से पानी की किल्लत, ग्रामीण परेशान
समाचार गढ़, 21 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया गांव में पिछले एक महीने से पानी की भारी किल्लत के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।…