
समाचार गढ़ 25 फरवरी 2025 बजट सत्र के दौरान बजट पर चर्चा करते हुए डूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने कहा कि हमारी सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यह बजट पेश किया है जिससे पूरा प्रदेश प्रफुल्लित है। हमारे उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी जी ने जिस प्रकार से प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है जिसमें आमजन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बहुत बड़ी सौगातें दी है ।इस बजट में जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए किसान युवाओं, महिलाओं, गरीब, व्यापारी वर्ग सहित ऐसा कोई वर्ग नहीं छूटा जिसमें किसी को कुछ ना कुछ नहीं मिला हो।हमारे प्रदेश के आम नागरिक इस बजट को लेकर बहुत ही प्रसन्न हो रहे हैं।प्रदेश की जनता ने जिस विश्वास के साथ जन कल्याण तथा सुशासन की अवधारणा को लागू करने के लिए प्रदेश की बागडोर माननीय प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल जी के हाथों में सौंपी उस दिन से ही हमारे प्रदेश की जनता को उम्मीद यही थी कि हमारे प्रदेश का सर्वांगीण विकास सही हाथों में है । विधायक सारस्वत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारे देश में अद्भुत प्रगति हो रही है जिसे पूरे विश्व में सराहा जा रहा है। आज हम देख रहे हैं कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जिन्होंने हमारे देश का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा ने प्रदेश का जिस प्रकार से सर्वांगीण विकास करने की सोच के साथ बजट में सभी को लाभान्वित किया है मैं माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश की सरकार और हमारे वित्त मंत्री दिया कुमारी जी का में बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं ।
विधायक सारस्वत ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में विकास के कार्यों की सौगातें दी है वह एक अभूतपूर्व है इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र श्री डूंगरगढ़ की जनता के लिए वित्त मंत्री दिया कुमारी जी ने सौगातो का पिटारा ही खोल दिया है । शहरी जल योजना श्री डूंगरगढ़ के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 80 करोड रुपए ,सड़कों की सुदृढ़ीकरण के लिए ठुकरीयासर से लिखमादेसर कुंतासर धीरदेसर चोटियांन होते हुए कीतासर भटियांन तक 22.8 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा जिस पर लागत 23 करोड रुपए आएगी एनएच 11 जालबसर से उदरासर, आडसर, मोमासर लाछड़सर सीमा एसएच 06 तक सड़क 51 किलोमीटर बनेगी जिस पर लागत 51 करोड रुपए आएगी कुचोर अथुनी से एसएच 20 बी फ़ाटा होते हुए खेराज भोमिया गौशाला तक 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा जिस पर लागत 6 करोड़ 30 लाख रुपए आएगी, बिग्गा बास रामसरा से रुस्तम धोरा तक 8.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा जिसकी लागत 7करोड़ ,
औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए नवीन औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा , सोवा से रासीसर यह सड़क 14 किलोमीटर की है जिस पर लागत 5 करोड़ 40 लाख रुपए आएगी। विधानसभा सत्र के दौरान विधायक सारस्वत ने ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नगर से मुलाकात कर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की मांग बिकी तथा जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करवाने की भी मांग की।
विधायक सारस्वत ने कहा कि यह बजट राजस्थान के सर्वांगीण विकास जनकल्याण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में कृषि, शिक्षा ,स्वास्थ्य, रोजगार, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाते हुए विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने वाला वित्तीय बजट है । इस बजट के माध्यम से आम जन को राहत मिलेगी । विधायक सारस्वत ने यह भी कहा कि गुसाईसर बड़ा में 220 केवी जीएसएस , एईएन कार्यालय,उपनी में 33/11केवी जीएसएस , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहायक अभियंता( ग्रामीण) खंड हेतु पद स्वीकृत करवाया जाए तथा सीवरेज व ट्रीटमेंट के कार्य योजना बनाकर क्षेत्र में विशेष बजट दिलवाया जाए।