विधायक ताराचंद सारस्वत ने सहकारिता मंत्री गौतम दक से की मुलाकात, मूंगफली खरीद में निष्पक्ष जांच की मांग
समाचार गढ़, 5 नवम्बर 2025। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने आज जयपुर में सहकारिता मंत्री श्री गौतम दक् से उनके आवास पर मुलाकात की। विधायक सारस्वत ने मंत्री को अवगत करवाया कि समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद प्रक्रिया में कई स्थानों पर अनियमितताओं एवं फर्जी गिरदावरियों की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने आग्रह किया कि इस संबंध में निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
विधायक ने यह भी कहा कि मूंगफली तुलाई केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखते हुए, वंचित किसानों को टोकन जारी करने की व्यवस्था की जावे और हैंडलिंग ट्रांसपोर्ट कार्य में सही ठेकेदार फर्मों को ही जिम्मेदारी दी जाए ।
मंत्री गौतम दक ने विधायक सारस्वत को आश्वस्त किया कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी।










