निःशुल्क पेट, आंत व लिवर रोग परामर्श शिविर
समाचार गढ़, 5 नवम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। कल गुरुवार को तुलसी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेण्टर अस्पताल, श्रीडूंगरगढ़ में निःशुल्क पेट, आंत व लिवर रोग परामर्श शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में बीकानेर के जानेमाने पेट, आंत व लिवर रोग विशेषज्ञ डाॅ. अनिल खत्री अपनी सेवाएं देंगे। जो रोगी पेट संबंधित बीमारियों जैसे कब्ज, ए.सी.डी.टी., पेट फूलना, अपच, रक्त की ऊल्टी, काली लेट्रीन, लेट्रीन में खून आना, पीलिया, भोजन निगले संबंधि समस्याओं से ग्रसित हैं इस निःशुल्क शिविर में आकर अपनी जांच अवश्य करवा लेवें।
संस्थान के प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि शिविर का समय प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक रहेगा। अग्रीम पंजीकरण सुबह 09ः00 से चालू होगा। संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया व मंत्री धर्मचन्द धाड़ेवा ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में पेट संबंधित रोगी काफी संख्या में है इसलिए संस्थान में नियमित रूप से शिविर लगाए जा रहे हैं।










