समाचार गढ़, 18 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के घुमचक्कर स्थित पवन होटल में किसी अज्ञात व्यक्ति की 40 हजार से अधिक की राशि होटल मालिक को मिली है। जिसके बाद होटल मालिक होटल में आए असली मालिक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पवन होटल के मालिक जगदीश प्रसाद सिखवाल ने समाचार गढ़ को जानकारी देते हुए बताया कि गत 12 मई की शाम को होटल में उन्हें एक पैकेट मिला जिसके अंदर 40 हजार से अधिक की राशि मिली है। इसके बाद होटल मालिक सिखवाल अब तक असली मालिक का इंतजार कर रहे हैं। होटल मालिक जगदीश प्रसाद सिखवाल का कहना है कि होटल में आए किसी व्यक्ति की अगर रुपए गिर गए हैं वह होटल में आकर अपने रूपयों की सटीक जानकारी देकर रुपए ले जा सकता है।
विद्यार्थियों को बताए तनाव मुक्त रहने, क्रिएटिव बनने और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के गुर
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत…