दशहरा मैदान की चारदीवारी के लिए सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने स्वीकृत किए 20 लाख रुपए, पालिकाध्यक्ष ने जताया आभार
समाचार गढ़, 10 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़।
श्रीडूंगरगढ़ के दशहरा मैदान की चारदीवारी निर्माण की लंबे समय से चल रही मांग अब पूरी होने जा रही है। दशहरा कमेटी द्वारा लगातार की जा रही इस मांग पर केंद्र सरकार से बड़ी राहत मिली है। बीकानेर सांसद व केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत इस कार्य के लिए 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है।
निर्माण कार्य की कार्यकारी एजेंसी नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ को नियुक्त किया गया है। जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) बीकानेर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार “Construction of the boundary walls of Dashara Maidan Sri Dungargarh” शीर्षक से यह कार्य स्वीकृत हुआ है, जिसकी अनुमानित लागत 20 लाख रुपए तय की गई है।
नगर पालिका अध्यक्ष मनमल शर्मा ने इस स्वीकृति पर सांसद अर्जुनराम मेघवाल का आभार जताते हुए कहा कि दशहरा मैदान श्रीडूंगरगढ़ की पहचान है और इसकी चारदीवारी बनने से यहां की व्यवस्थाओं में सुधार आएगा। दशहरा महोत्सव के दौरान सुरक्षा और सफाई व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सकेगी।










