समाचार गढ़, 27 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। आज नगरपालिका मंडल की तरफ से सफाई मित्र सुरक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में पालिका के सभी कार्मिक एवं सफाई कर्मचारी के स्वास्थ्य की जांच की गई। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा और अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा ने पालिका कार्मिको को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने व नियमित रूप से स्वास्थ्य चेकअप की सलाह दी। चिकित्सा विभाग के मो.अनवर खान, मदन मीणा, सरिता सिहाग व सुनिता वर्मा ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की। पार्षद विनोद गिरी गुसाईं,रजत आसोपा, लोकेश गौड़,कन्हैयालाल गुरावा सहित सुरजभान प्रजापत, धनराज पांडिया,कुलदीप, विमल,सुरजमल गौड़ जगदीश सिद्ध,अजरूदीन,कमल चांवरिया आदि कार्मिको ने शिविर के सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग किया।
“पलक आसोपा: 8वीं स्टेट मेरिट में स्थान, जिला स्तरीय समारोह में हुआ गौरवपूर्ण सम्मान”
समाचार गढ़, 20 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ की होनहार छात्रा पलक आसोपा ने राजस्थान में 8वीं कक्षा की स्टेट मेरिट सूची में स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस…