समाचार गढ़, 28 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ के कालू बास निवासी, मदन चंद नाहटा, जो वर्तमान में कोलकाता में प्रवासी हैं, ने स्थानीय राजकीय विद्यालय, श्री कन्हैयालाल सिखवाल अंग्रेजी माध्यम, हनुमान धोरा में कंप्यूटर कक्ष मय कंप्यूटर लैब स्थापित करवाने की सहमति दी है। यह निर्णय उन्होंने विद्यालय के कार्मिक, जितेंद्र कुमार सोनी की प्रेरणा से लिया। मदन चंद नाहटा वर्तमान में विद्यालय की एसडीएमसी कमेटी के सदस्य भी हैं। वे विद्यालय की कार्य व्यवस्था से प्रभावित होकर, अपने स्वर्गीय पिता माणक चंद नाहटा की स्मृति में यह योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके स्वर्गीय पिता शिक्षा को बढ़ावा देने में गहरी रुचि रखते थे, और आधुनिक युग में कंप्यूटर शिक्षा का महत्व समझते हुए, उन्होंने यह निर्णय लिया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, विमला गुर्जर, तथा समस्त एसडीएमसी सदस्यों ने नाहटा के इस कार्य की सराहना की है और इसे विद्यालय के लिए महत्वपूर्ण योगदान बताया है।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…