
समाचार गढ़, 9 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाइवे 11 झंझेऊ के पास एक होंडा सिटी कार नीलगाय से टकरा गई। घटना सोमवार सुबह करीब 4 बजे की है। कार की टक्कर से नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार में सवार चार जनें में से दो घायल हो गए। इस टक्कर से कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने उपजिला अस्पताल पहुंचाया। घायल जयपुर निवासी 34 वर्षीय कमल पुत्र रमेशच्रद शर्मा व 35 वर्षीय विजयसिंह पुत्र गज्जुसिंह का प्राथमिक उपचार किया गया।