समाचार गढ़, 27 जनवरी श्रीडूंगरगढ़। तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सेठिया हर मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. सेनिया एम.बी.बी.एस., एम.एस. (ऑर्थो), एफआईजेआर (शल्बी अहमदाबाद) और एफआईएसएस हैं और हड्डी व जोड़ से जुड़ी समस्याओं जैसे फ्रैक्चर, घुटना-कुल्हा प्रत्यारोपण, स्पाइन डिस्क और बिना चीरा ऑपरेशन (आर्थोस्कोपी) में विशेषज्ञता रखते हैं। यह सेंटर तुलसी सेवा संस्थान, कोलकाता द्वारा संचालित है, जो क्षेत्र के रोगियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर, श्रीडूंगरगढ़ से संपर्क करें।
यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन हासिल कर श्रीडूंगरगढ़ के अर्हम मालू ने रचा इतिहास
समाचार गढ़, 3 फरवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ के जैन समाज के युवा गौरव अर्हम महेंद्र मोहनलाल मालू ने मात्र 18 वर्ष की आयु में यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन प्राप्त कर…