
समाचार गढ़, 27 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 15 जनवरी को दर्ज बोलेरो चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि नेशनल हाईवे स्थित एक होटल की पार्किंग से बोलेरो चोरी करने वाले मोमासर निवासी पवन जाट की गाड़ी को चुराने वाले राजेश जाट (26) नयाबास फतेहपुर और कुशाल उर्फ किशोर (20) तालियासर, सालासर को पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार किया।
दूसरी कार्रवाई में एएसआई राजकुमार ने प्रताप बस्ती से बिग्गा निवासी अशोक वाल्मीकि (42) को अवैध शराब के 44 पव्वों के साथ पकड़ा। दोनों मामलों में जांच जारी है।