
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। तहसील के धीरदेसर पुरोहितान निवासी ओम कालवा को बीकानेर जिले के ब्यूरो चीफ नियुक्त करते हुए वीर वीरांगना अखबार के संपादक भारती भाई ने बताया कि यह नियुक्ति सीकर जिले के ब्यूरो चीफ रामावतार यादव की अनुशंसा पर की गई है। ओम कालवा देश और विदेशों मे योग सेवा के क्षेत्र में अपनी शानदार पहचान बनाने के साथ देश के विभिन्न योग संगठनो में राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया प्रभारी का कार्य भी कर चुके हैं। कालवा को बीकानेर जिले का ब्यूरो चीफ बनाए जाने पर अपने परिवार व मित्रों से खुब सारी शुभकामनाएं मिल रही है। योग के साथ कालवा के लिखने की शैली बहुत ही अद्भुत व सटीक है। कालवा अब अपने जिले में पत्रकारिता का कार्य बड़ी जिम्मेदारी के साथ करेंगे।