समाचार गढ़, लूणकरणसर। बीकानेर के लूणकरणसर में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। यहां बोलेरो केम्पर व मिनी ट्रक में जबरदस्त भिड़न्त हुई है। चौधरी पेट्रोल पम्प व उरमूल ट्रस्ट के पास हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग घायल है। घटना की सूचना के बाद मौके पर टाइगर फोर्स के सदस्य पहुंचे है ओर घायलों को अस्पताल लेकर आये है। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है।