समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 26अगस्त 2024 आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इंद्र देवता ने कान्हा का जलाभिषेक करते हुए कई गांवो में जमकर पानी बरसाया।श्री डूंगरगढ़ अंचल के कई गांवो में आज झमाझम बरसात हुई।काले बादलों से अटे आसमान के बीच हरियाली से सजी धरती को देखकर भूमि पुत्र किसानों की खुशियों के चार चांद लग रहे हैं।किसानों ने बताया इस बार इंद्र देवता ने किसानों पर मेहर कर रखी है खेतो में लहलहाती फसल हर किसी को आकर्षित कर रही है।किसानों ने कहा कि इस अच्छे जमाने का संकेत ऊपर वाले ने दिया है।अगर मौसम एवं समय समय पर बरसात हुई तो भरपूर जमाना होगा।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…