
समाचार गढ़, 24 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से जैन समाज के लोगों द्वारा आचार्य तुलसी की 27वीं पुण्यतिथि पर गंगाशहर के लिए बसे रवाना की गई है। जैन युवक परिषद की ओर से कस्बे के मालू भवन को रवाना किया गया। बस को समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज पारख, महेंद्र मालू, संजय पुगलिया, प्रदीप मालू, अशोक झाबक, ऋषभ बोथरा, पीयूष बोथरा, शेखर दुगड़, हरीश डागा, मनोज डागा, ऋषभ सिंघी, विक्रम मालू ने हरी झंडी दिखाई। बस शाम को 4बजे रवाना हुई और गंगशहर के शक्ति पीठ पर जाएगी। जहां देशभर के कलाकारों द्वारा नैतिकता के शक्तिपीठ पर स्वरांजलि प्रस्तुत की जाएगी।
