समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आज 15 मई को युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण के 49वें दीक्षादिवस (युवा दिवस) को शाम 8 बजे मनाया जाएगा। मीडिया प्रभारी चमन श्रीमाल ने बताया कि सेवा केंद्र व्यवस्थापिका चरितार्थप्रभा के पावन सानिध्य में मालू भवन में भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। इस युवा दिवस के कार्यक्रम महाश्रमणोस्तु मंगलम भजन संध्या में सहभागी बनने की अपील की है।