समाचारगढ़ 26 अक्टूबर 2024 बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। 25 अक्टूबर को जारी इस अधिसूचना के तहत 5 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 4 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।
ये भर्तियाँ हिंदी, अंग्रेजी, राजस्थानी, पंजाबी, उर्दू, इतिहास सहित 24 विषयों में की जा रही हैं। हिंदी में 350, अंग्रेजी में 325, भूगोल में 210, पॉलिटिकल साइंस में 225, और कॉमर्स में 340 पद आरक्षित हैं। इसके अलावा संस्कृत, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान और खेलों के कोच के लिए भी पदों की घोषणा की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी और विषयवार पदों की जानकारी के लिए आयोग की अधिसूचना देख सकते हैं।