समाचार गढ़, 04 जून, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार अर्जुनराम मेघवाल की विजय होने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं पटाखे छोड़े और चेयरमैन मानमल शर्मा ने मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। इस दौरान पूर्व चेयरमैन लीलाधर बोथरा, मांगीलाल राठी, मूलचंद इंदोरिया, भवानी तावणीयां, पवन उपाध्याय, रामसिंह जागीरदार, सरपंच प्रतिनिधि पवन पारीक,संदीप कायल,नंदू नाई,मूलनाथ सिद्ध,सांवरमल शर्मा, ओम प्रकाश गांधी, ओमप्रकाश सैन ,कन्हैयालाल शर्मा,अमित पारीक, गोपी मेघवाल, हरिशंकर पुरोहित,कमल, चौधरी नट, सरपंच महावीर शर्मा, शिव शर्मा,तुलसीराम मेघवाल आदि ने पटाखे छोड़कर,मिठाई खिलाकर भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में खुशियां मनाई और नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार के नारों के साथ जश्न मनाया।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…