समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। एलआईसी श्रीडूंगरगढ़ शाखा के अभिकर्ता पतराम स्वामी ने विकास अधिकारी रविकांत मीणा के नेतृत्व में MDRT-2023 की सदस्यता के लिए पात्रता अर्जित की है। कोरोना काल के बाद की कठिन परिस्थितियों में भी पतराम स्वामी एलआईसी नव व्यवसाय में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष श्रीडूंगरगढ़ शाखा के एमडीआरटी अभिकर्ता बने है। स्वामी श्रीडूंगरगढ़ शाखा के अग्रणी अभिकर्ता है एवं इस वर्ष उन्होंने एमडीआरटी की पात्रता हासिल की है। MDRT विश्व में बीमा व्यवसाय के अग्रणी अभिकर्ताओं का समूह है। स्वामी को उनके इस प्रदर्शन के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा हार्दिक बधाई एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक तरुण शर्मा विकास अधिकारी रविकांत मीणा, राजेश कुमार कच्छावा, केएल जैन, सुरेश कुमार सोनी, भुवनेश पारीक, गौरी शंकर सारस्वत, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशीष गहलोत हरि सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।
