समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गाँव सुरजनसर में विशाल भजन संध्या के बाद 6 अक्टूबर 2022 को सालासर के लिए पैदल यात्री संघ रवाना होगा।
गांव सुरजनसर में राजस्थान की बेटी सुनीता शर्मा फतेहपुर तथा बीकानेर का बेटा गायक कलाकार सुंदर मालिया भजन संध्या करने सुरजनसर पधारेंगे।
कोरोना काल के बाद पुनः भगवान में आस्था रखने वाले भक्तों में ईश्वरीय आस्था देखने को मिल रही है पिछले 2 साल से कोरोना काल के चलते मंदिर बंद होने के कारण भक्तों में मायूसी छाई हुई थी जो अब क्षेत्र के हर एक गांव से उत्साह बनकर सामने आ रही है। 5 अक्टूबर को ग्राम सुरजनसर में विशाल भजन संध्या के पश्चात 6 को सालासर बालाजी के दर्शनार्थ 13वीं फेरी के लिए संघ रवाना होगा। भोमियाजी नवयुवक मंडल पैदल यात्री संघ बड़े धूमधाम से गांव के भोमियाजी मंदिर से सुबह 7:15 बजे रवाना होगा। भोमियाजी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष भंवर लाल सारस्वत, कोषाध्यक्ष कुंभाराम डूडी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश डूडी, सचिव सत्यनारायण डूडी, महासचिव संतोष डूडी तथा गांव के युवा छगनलाल सारस्वत, हनुमान डूडी पैदल यात्री संघ की तैयारियों पर जोरों शोर से जुटे हुए हैं।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…