श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने तहसील के गांव पुंदलसर के 33/11 जीएसएस पर ठेका कंपनी के मार्फत संविदा पर कार्यरत कार्मिक तेजपाल बिस्सू निवासी लाछड़सर की करंट लगने से हुई मृत्यु के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी द्वारा जीएसएसों के संचालन में नियमों को ताक पर रखकर कर्मचारियों की जान के साथ खिलवाड़ करने के लिए आला-अधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय करने की माँग की है। पत्र के माध्यम से विधायक महिया ने मृतक तेजपाल जाट के परिजनों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने एवं एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की माँग की है।