समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाइवे 11 कीतासर के पास एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें 3 जनों की मौत हो गई है। कीतासर के पास तरबूज से भरी पिकअप व वैगनार गाड़ी की टक्कर हुई जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक महिला व बच्चे की अस्तपाल में मौत हो गई। मौके पर आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार भी पहुंचे और शव को अस्पातल लेकर आये। मृतक युवक गजेन्द्र सिंह चौहान, उसकी पत्नी सुची चौहान, एवं उनका एक बच्चा जयपुर के विद्याधर नगर के निवासी है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पिकअप चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन उसेे पकड़ लिया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तरबूज से भरी पिकअप पलट गई और तजबूज बिखर गये। वैगनार गाड़ी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।



