
समाचार गढ़, 10 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में नवरात्रि व त्योहारी सीजन के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सब इंस्पेक्टर मलकीयत सिंह और उनकी पुलिस टीम ने बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। सब इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने दुकानदारों से अपील की कि वे अपने सामान को सड़क पर न फैलाएं और दुकानों के आगे साफ-सुथरी जगह बनाकर रखें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई दुकानदार इस निर्देश का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, चौपहियों व दुपहिया वाहन चालकों को भी समझाया गया कि वे अपने वाहन सड़क के बीच में खड़ा न करें। यातायात बाधित करने वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें कई वाहनों के चालान भी काटे गए, जिनकी नंबर प्लेट नहीं थीं या जिनके वाहन सड़क से हटाए नहीं गए थे। मलकीयत सिंह ने बताया कि नवरात्रि व आने वाले अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस लगातार यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम करती रहेगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।