श्रीडूंगरगढ़़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने मंगलवार को विधानसभा में गृह विभाग की अनुदान मांगों पर भाग लेते हुए बीकानेर जिले सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पुलिसिंग को मजबूत बनाने, पुलिस का ग्रेड पे 3600 करने, अवैध खनन पर रोक लगाने सहित विभिन्न मुद्दों को सदन के पटल पर रखा। विधायक महिया ने नोखा, खाजूवाला, श्रीकोलायत सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक पुलिस पर राजनैतिक दबाव बना रहेगा, तब तक पुलिसिंग को मजबूत बनाने की बात बेमानी है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधि पुलिस का मनोबल बढ़ाये ताकि अवैध खनन माफियाओं पर लगाम लगायी जा सकें।
उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ़़ क्षेत्र में 30 से अधिक शराब की दुकानें है। विभागीय नियमों के मुताबिक रात्रि 8 बजे के बाद शराब की दुकानें नहीं खोली जा सकती है। किंतु श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में देर रात तक शराब की अंधाधुंध बिक्री चलती रहती है। इन दुकानों के विरूद्ध विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है, जिससे शराब माफिया भी पनप गये है।
विधायक महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़़ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पुलिस थाना क्षेत्र में गुमशुदगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। किन्तु पुलिस नाममात्र के मामलों में गुमशुदा बालिकाओं एवं बालकों को बरामद कर पा रही है। इसलिए पुलिस विभाग को गुमशुदगी के मामलों के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश दिये जाने चाहिए और श्रीडूंगरगढ़़ क्षेत्र में पुलिस की नफरी बढ़ाई जावें।
विधायक महिया ने कहा कि आज भी थानों में पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण भी पुलिस भी विभिन्न मामलों पर समयबद्ध तरीके से कार्यवाही नहीं कर पा रही है। इसलिए वाहनों के अलावा अन्य प्राप्त संसाधन पुलिस को उपलब्ध करवाने होंगे ताकि पुलिसिंग को मजबूत किया जा सकें। विधायक महिया ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के समय अनेक राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे, इसलिए कांग्रेस सरकार को इन मुकदमों को तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए।
विधायक महिया ने पुलिस की कठिन परिस्थितियों वाली नौकरी को ध्यान में रखकर पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे 3600 करने सहित विभिन्न भत्तों में बढ़ोतरी करने की मांग की।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…