समाचार-गढ़, 12 सितम्बर 2023। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा आज क्षेत्र के नजदीकी कस्बे बीदासर में पहुंची। बीदासर में चुरू के सांसद राहुल कस्वां, बाबा बालकनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी सहित भाजपा के अनेक दिग्गज नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि और क्षेत्र के दिग्गज भाजपा नेता नारायण मोट ने भी बीदासर परिवर्तन यात्रा के मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ में जब परिवर्तन संकल्प यात्रा आई थी तब भी नारायण मोट ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया था और यात्रा के श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर रवानगी पर हेमासर स्टैंड के पास अपने समर्थकों के साथ परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत अभिनंदन किया था। गौरतलब है कि नारायण मोट श्रीडूंगरगढ़ से भारतीय जनता पार्टी से टिकट के दावेदार है।
प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी स्टेप्स, पढ़ें खास खबर
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए गठित श्रीडूंगरगढ़ प्रतिभा विद्या कोष सोसायटी (स्टेप्स) की एक अहम बैठक रविवार को यहां बासनीवाल भवन में आयोजित…