समाचार गढ़, 15 जून, 2025, श्रीडूंगरगढ़। गांव जैसलसर में पिछले 6 दिनों से बिजली गुल होने पर जनजीवन प्रभावित हुआ हुआ है। इस भीषण गर्मी में बिजली न होने की समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।पीसीसी सदस्य हरिराम बाना ने जिला कलेक्टर बीकानेर को पत्र लिखा है, जिसमें जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की गई है। हरिराम बाना ने बताया किया श्रीडूंगरगढ़ के जैसलसर गांव में 6 दिनों तक बिजली न होने पर भी सम्बन्धित विभाग ने कोई सुधार नहीं किया, जबकि ग्रामीण बार-बार समस्या का समाधान होने की गुहार लगाते रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हुआ है — विशेषकर छोटे बच्चे, बूढ़े व्यक्ति सहित हर वर्ग प्रभावित हुआ है। हरिराम बाना ने जनहित का हवाला दिया हुआ कहा है कि लोगों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को देखते हुए तत्काल बिजली बहाल किया जाना जरूरी है, ताकि जनजीवन सामान्य किया जा सके।










