बिजली सप्लाई रहेगी प्रभावित, कल एक घंटे का निर्धारित शटडाउन
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। शहर के चुनिंदा इलाकों में कल सुबह एक घंटे के लिए बिजली कटौती प्रस्तावित है। जोधपुर डिस्कॉम ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ 220 केवी जीएसएस पर निर्धारित मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, जिसके चलते धोलिया फीडर और गुसांईसर बड़ा फीडर से विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से 10 बजे तक बंद रहेगी।
असिस्टेंट इंजीनियर चंद्रेश यादव ने शटडाउन की पुष्टि करते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।










