29 नवंबर को श्रीडूंगरगढ़ में बड़े एसेसमेंट शिविर की तैयारियां तेज, सर्वे टीमें गांव-शहर में सक्रिय
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत आयोजित होने वाले बड़े एसेसमेंट शिविर को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा के निर्देश पर ग्राम सेवकों, आंगनबाड़ी कार्मिकों, महिला सुपरवाइजर, आशा, ANM व साथिनों की टीमें गांव-गांव जाकर सर्वे कर रही हैं। नगरपालिका क्षेत्र में भी लाभार्थियों के चिह्नीकरण का कार्य जारी है। टीमों को विशेष रूप से कहा गया है कि पात्र विशेष योग्यजनों और वृद्धजनों को शिविर तिथि से अवगत कराकर उन्हें शिविर में लाने के लिए प्रेरित करें ताकि कोई भी जरूरतमंद वंचित न रह जाए।
यह बड़ा शिविर 29 नवंबर को पंचायत समिति सभागार में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में पात्र बुजुर्गों व विशेष योग्यजनों को श्रवण यंत्र, चश्मा, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, छड़ी, कृत्रिम दांत सहित विभिन्न जीवन सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर के निर्देश और ‘दिशा’ समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के बाद इस शिविर का आयोजन तय किया गया है।
एसडीएम कार्यालय के निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ निर्धारित ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को शिविर उपरांत रिपोर्ट संकलित कर जिला समाज कल्याण कार्यालय भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।










