Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontसमस्यारेलवे अधिकारियों को बताई समस्याएं, दिए ज्ञापन, सुनवाई की गुहार।

रेलवे अधिकारियों को बताई समस्याएं, दिए ज्ञापन, सुनवाई की गुहार।

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। रेलवे अधिकारियों ने श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन सहित क्षेत्र में हुई रेलवे लाईन विद्युतिकरण के कार्यों का निरीक्षण शनिवार को किया। इस मौके पर किसानों, ग्रामीणों एवं युवाओं ने युथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना की अगुवाई में अधिकारियों से वार्ता की एवं अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। बाना ने बताया कि रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक एवं कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी ने क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्हें ज्ञापन देकर श्रीडूंगरगढ़-पुंदलसर, श्रीडूंगरगढ़-दुसारणा एवं रेलवे दरगाह क्षेत्र के खेतों के किसानों के आवागमन बंद हो जाने के कारण हो रही दिक्कतों के बारे में बताया व इन तीनों रास्तों को मिला कर केवल एक रेलवे अंडरब्रिज दरगाह के पास बनवाने की मांग की। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़-बीदासर मुख्य सड़क मार्ग पर रेलवे लाईन विद्युतिकरण के कारण वाहनों की ऊंचाई, चौडाई प्रतिबंधित हो गई है एवं दिन भर में हर आधे घंटे से निकलने वाली गाडियों के कारण लगभग पुरे दिन फाटक बंद रहने के हालतों के बारे में जानकारी दी। दोनो अधिकारियों को इस संबध में ज्ञापन दिए गए एवं किसानों, ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए दरगाह के पास रेलवे अंडरब्रिज एवं श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज की मांग की गई है। विदित रहे कि इस संबध में युथ कांग्रेस ने आंदोलन का आगाज कर दिया है एवं क्षेत्र में समस्त राजनैतिक दलों से जुडें लोगों से सामूहिक रूप से इस मुख्य समस्या के समाधान हेतू सक्रिय होने का आह्वान किया है। युथ कांग्रेस के आह्वान के बाद कई अन्य संगठनों ने भी इस संबध में अपने अपने मांग पत्र भेजे है। शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर आए रेलवे डीआरएम एवं रेलवे सीएस को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में रामेश्वरलाल फौजी, मेघाराम ज्याणी, बजरंग प्रजापत, कानाराम प्रजापत, मामराज सेरडिया, हड़मान ज्याणी, मुखराम ज्याणी, दलीप, जब्बार, बबलू खत्री, महबूब, जाकीर खत्री, रमेश सियाग, ओमप्रकाश, हडमान सियाग, किरताराम, रामलाल, सहीराम नायक, बजरंग सायच, नौरतन सेरडिया, नंदलाल सेरडिया, मुखराम बाना, मल्लाराम ज्याणी, अमरिसंह, सोहनलाल, मामचंद्र, सोहन नायक, बेगाराम नायक, जेठाराम, रेंवतराम, नेमचंद प्रजापत आदि किसान, ग्रामीण एवं युथ कांग्रेस के महेश पिलानिया, चंद्रप्रकाश शर्मा, संतोष गोदारा, शुभम शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!