समाचार गढ़, 22 जुलाई 2024। श्रीडूंगरगढ़ सेवा भारती द्वारा आयोजित सेवा बस्तियों के होनहार विद्यार्थियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी गोपाल राठी ने की राठी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भारती द्वारा इन बस्ती के बच्चों को सम्मानित करना बहुत बड़ा कार्य है इससे इस समाज के दूसरे बच्चे भी आगे आने का प्रयास करेंगे श्री डूंगरगढ़ खंड के खंड चालक आसाराम जी पारीक ने बताया कि समाज के वंचित वर्ग को आगे लाने में सेवा भारती का अहम योगदान रहा है प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख लक्ष्मी नारायण भादू ने सेवा भारती का परिचय करवाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवाना राम जी महिया ने सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों की प्रशंसा की है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रूप जी सोनी एवं भगवान राम जी शर्मा रहे कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ की अम्बेडकर बस्ती वाल्मीकि बस्ती कालबेलिया बस्ती रैगरबस्ती साटीया बस्ती बन बावरिया बस्ती प्रताप बस्ती गवारिया बस्ती नटीया बस्तीइस प्रकार नौ बस्तियों के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती के जिला मंत्री सुभाष चंद्र शास्त्री ने किया इस अवसर पर ज़िले के कोषाध्यक्ष पवन जी गोयतान हरिराम जी पटवारी मदन जी शर्मा भवानी शंकर सिद्ध सेवा भारती जिला सह मंत्री कुम्भाराम जी घिंटाला सुब्रत कुंडू लक्ष्मीनारायण सोनी दिन दयाल शर्मा श्रीमती सुमन वैद गौरा देवी पिंकी शर्मा ममता सोनी इन्दुसिंह शिव व्यास बबिता पुगलिया मधु झाबक दयानंद विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य विनोद बेनिवाल श्री भगवान व्यास गणेश मल व्यास आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया अंत में सेवा भारती के जिलाध्यक्ष इन्द्रचन्द तापडिया ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…