जनसुनवाई स्थगित, अब नहीं होगी आज की सुनवाई
समाचार गढ़, 9 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। आमजन के लिए महत्वपूर्ण सूचना उपखंड कार्यालय से जारी हुई है। प्रतिमाह के दूसरे गुरुवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई, जो आज पंचायत समिति सभागार में प्रस्तावित थी, उसे स्थगित कर दिया गया है। उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि संयुक्त शासन सचिव हर्ष सावनसुखा द्वारा देर रात जारी आदेश में कहा गया है कि ग्रामीण सेवा शिविरों के आयोजन के कारण इस माह की जनसुनवाई स्थगित रहेगी। नई तारीख की सूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी।










