समाचार गढ़, 27 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। आज पंचायत समिति सभागार में प्रधान सावित्री देवी गोदारा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक ताराचंद सारस्वत, सरपंच, और जिला परिषद के सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान बिजली और पानी से संबंधित मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से विभिन्न समस्याओं के बारे में सवाल पूछे, लेकिन कई मामलों में अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मुख्य रूप से किसानों को जले हुए ट्रांसफार्मर मिलने में हो रही देरी, वोल्टेज की समस्या, और भोजास गांव के 33 केवीए जीएसएस के लंबित कार्यों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भोजास गांव के जीएसएस का सिविल वर्क 5 से 6 दिनों में शुरू हो जाएगा और किसानों को अब जले हुए ट्रांसफार्मर जल्दी मिलने लगेंगे। साथ ही, बंद पड़े हुए सरकारी नलकूपों को भी जल्द ही चालू करने का आश्वासन दिया गया। जनप्रतिनिधियों ने बिजली और पानी की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की, जिसके जवाब में अधिकारियों ने कुछ समय मांगा।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…