राजस्थान में बारिश बनी राहत की बारिश, जयपुर-पाली में मेघ बरसे जमकर!
जयपुर, 11 जुलाई 2025।
राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश के 168 स्टेशनों पर वर्षा दर्ज की गई, जिनमें 10 स्थानों पर भारी बारिश हुई।
जयपुर जिले का सांभर बना सबसे आगे, जहां 87 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पाली के हेमावास में 80 मिमी, किशनगढ़ रेनवाल में 68 मिमी और खरदा बांध पर 67 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बार की बरसात ने 40 बांधों को भी भिगो दिया है, जिससे लोगों को राहत की उम्मीद बंधी है।
बीसलपुर बांध में बढ़ी उम्मीदें
राज्य के प्रमुख बीसलपुर बांध में पानी की आवक ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। बांध का जलस्तर अब 313.92 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। जुलाई महीने में पहली बार लगातार 9 दिन तक त्रिवेणी चली, और बीते 24 घंटे में बांध क्षेत्र में 24 मिमी बारिश दर्ज की गई।
त्रिवेणी से धीमी रफ्तार में पानी की आवक जारी है। बीते 24 घंटे में बांध में 2 सेंटीमीटर पानी की बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल त्रिवेणी की ऊंचाई 2.70 मीटर पर है। कुल मिलाकर अब तक 27.736 टीएमसी पानी भर चुका है, जो आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है।










