
समाचार गढ़, 17 दिसम्बर 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदी (PKC) के जल संसाधनों पर आधारित ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) की आधारशिला रखी।
इस योजना से राजस्थान के 21 जिलों को पानी की सुविधा मिलेगी।
मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच जल बंटवारे को लेकर “राम” नाम से एमओयू साइन हुआ, जिसमें राजस्थान का ‘रा’ और मध्यप्रदेश का ‘म’ शामिल है।
विशेष परियोजनाएँ:
1. PKC-ERCP परियोजना के तहत:
46,400 करोड़ रुपये की लागत के कुल 24 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास।
11,000 करोड़ की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन।
35,400 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला।
2. रेल परियोजनाएँ:
6500 करोड़ की लागत से 4 रेल प्रोजेक्ट की सौगात।
3 दोहरीकरण और 1 विद्युतीकरण कार्य शामिल।
मुख्य रेल कार्य:
जयपुर-सवाई माधोपुर (131.27 किमी)
अजमेर-चंदेरिया (चित्तौड़गढ़, 178.20 किमी)
लूनी-समदड़ी-भीलड़ी (271.97 किमी)।
604 करोड़ की लागत से भीलड़ी-समदड़ी-लूनी-जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़ विद्युतीकरण।
विशाल जनसभा और रोड शो:
प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर के दादिया में रोड शो किया और विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे।
“हर घर खुशहाली” का संदेश लेकर मरुधरा को दी गई यह सौगात राजस्थान के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।