समाचार गढ़, 19 जून 2024। राजस्थान सरकार अवैध धर्मांतरण को लेकर जल्द ही कानून लेकर आ रही है। इस बात की जानकारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में दी। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में कहा ‘राजस्थान राज्य अपना खुद का कानून लाने की प्रक्रिया में है और तब तक वह इस विषय पर कानून या सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करेगा।
हलफनामा दाखिल किया
इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों से जवाब मांगा था। राजस्थान सरकार ने इसी के चलते यह हलफनामा दाखिल किया है, आपको बता दें प्रदेश में कई जिलों में पैसे लेकर धर्म परिवर्तन का मामले सामने आ रहे हैं।