समाचार गढ़। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की तहसील इकाई का वार्षिक अधिवेशन सभाध्यक्ष बालाराम मेघवाल की अध्यक्षता में स्थानीय तेजा धर्मशाला में आयोजित हुआ जिसमें सर्वसहमति से ब्लॉक कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।
चुनाव से पूर्व अधिवेशन में बीकानेर से पधारे जिला मंत्री शिवशंकर गोदारा, NMOPS प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम सियाग, नगर मंत्री देवेंद्र जाखड़, देवेंद्र जी राहड़, विजय कुमार ठोलिया का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता सोहनलाल गोदारा ने युवा कर्मचारियों से कर्मचारी हित में एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया। NMOPS प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम सियाग ने सभी से सार्वजनिक शिक्षा के हित में संगठन के मंच से सक्रिय होने का आह्वान किया।
जिलामंत्री शिवशंकर गोदारा ने मजबूत व सक्रिय कार्यकारिणी बनाकर संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।
चुनाव पर्यवेक्षक देवेंद्र जाखड़ व चुनाव अधिकारी कोजाराम सियाग की देखरेख में ब्लॉक कार्यकारिणी का सर्वसहमति से चुनाव किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष पद पर हरिराम सहु,मंत्री दानाराम डेलू,सभाध्यक्ष-बालाराम मेघवाल, उपसभाध्यक्ष-बजरंगलाल पुनिया, उपाध्यक्ष ग्रामीण-अजय कांटीवाल, उपाध्यक्ष(शहरी) श्रवणराम सियाग,संगठन मंत्री लालचन्द गोदारा, कोषाध्यक्ष-नोरंगलाल जाखड़, प्रवक्ता-हेतराम बाना, कार्यकारिणी सदस्य-गिरधारीलाल गोदारा, सुमेर सहारण, रामनिवास भुंवाल, नरेंद्र गोदारा व देवीलाल बाना, राकेश डेलू सर्वसहमति से चुने गए। जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा ने नव चयनित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…